नेतृत्व क्या है और एक अच्छे लीडर की विशेषताएँ क्या होती हैं? (what is leadership and qualities of a good leader) नेतृत्व वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपने समूह या टीम को एक साझा लक्ष्य की ओर मार्गदर्शन और प्रेरित करता है। एक अच्छे लीडर को अपनी टीम को प्रेरित करने, दिशा देने और निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। एक अच्छे लीडर की विशेषताएँ निम्नलिखित हो सकती हैं: दृष्टिकोण और उद्देश्य : एक अच्छा लीडर स्पष्ट दृष्टिकोण और उद्देश्य के साथ कार्य करता है, जिससे टीम को दिशा मिलती है। संचार कौशल : एक अच्छा लीडर अपनी बातों को स्पष्ट और प्रभावी तरीके से टीम के सामने रखता है। सहानुभूति और समर्थन : एक अच्छा लीडर अपनी टीम के सदस्य की समस्याओं और चिंताओं को समझता है और उनका समर्थन करता है। निर्णय लेने की क्षमता : एक लीडर को मुश्किल समय में भी त्वरित और प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। सकारात्मकता और प्रेरणा : एक अच्छा लीडर टीम के मनोबल को बनाए रखने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाता है और टीम को प्रेरित करता है। नैतिकता और ईमानदारी : एक अच्छे लीडर को ईमानदार, निष्पक...
इन्वर्टर मैन कुंवर सचदेवा लगन और इच्छा शक्ति इंसान के पास ऐसे दो औजार हैं जिनके बल पर वह दुनिया की किसी भी चीज को पा सकता है। पूरे दृढ़ इच्छा और लगन के साथ कोई भी काम किया जाए तो सफल होने से कोई नही रोक सकता। इसके अलावा धैर्य इंसान को विपरीत परिस्थितियों में भी टिके रहने का साहस देता है। परिस्थितियां चाहे जैसी हो लगातार आगे बढ़ता रहना चाहिए। कुछ ऐसी ही कहानी है Su-Kam Inverter के जनक कुंवर सचदेवा की। जिन्होंने आर्थिक अभाव को कभी भी सफलता की राह में आड़े नही आने दिया। आज यह कंपनी दुनिया के करीब 70 से ज्यादा देशों में कारोबार कर रही है । कंपनी का टर्नओवर करीब 29 बिलियन डॉलर है। तो आप जान ही गए होगें की आज हम बात करने वाले हैं कुंवर सचदेवा की। प्रारंभिक जीवन कुंवर सचदेवा का जन्म 1962 में दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके तीन भाई हैं और पिता रेलवे में सेक्शन ऑफिसर थे। उस समय सेक्शन ऑफिसर कोई बड़ी पोस्ट नही हुआ करती थी। इस लिहाज से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। यही कारण था कि कुंवर सचदेवा जब पांचवी कक्षा में थे तब उनके पिता ने उन्हें प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्क...